प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंपने का फैसला लिया है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है। इस फैसले के बाद ही मोदी ने लोगों से अपील की कि वे #SheInspiresUs पर ऐसी महिलाओं के किस्से साझा करें, जो दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। सोशल मीडिया पर #SheInspiresUs ट्रेंड में है। यूजर्स शाहीन बाग की महिलाओं, निर्भया की मां और रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला के किस्से साझा किए।
सोशल मीडिया / मोदी की अपील के बाद #SheInspiresUs पर यूजर्स ने शेयर की शाहीन बाग की महिलाओं और निर्भया की मां के किस्से